बैतूल

स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले प्रशस्ति पत्र का बहिष्कार किया, मुख्यमंत्री के नाम सोमवार कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन

बैतूल

शाहपुर :  (आशीष राठौर) : लटेरी गोली कांड मे विदिशा वन विभाग एवं अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ मे आरोपी की मृत्यु उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा मृतक आरोपी के परिवार को जो अनुदान रूप राशि 25 लाख रुपये  एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की गई थी। उसमे मध्य प्रदेश वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान एवं कर्मचारियों की सहमति से  निर्णय लिया गया कि वन विभाग के कर्मचारियो का अस्तित्व खतरे मे है। जिसके विरोध मे, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलने वाले प्रशस्ति पत्र का बहिष्कार किया जाना है। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र शाहपुर (सा.) उत्तर बैतूल (सा.) वनमंडल के वनाधिकारी ज्ञानेंद्र पवार वनरक्षक,  प्रमोद राजपूत वनरक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र लेने से बहिष्कार कर वन परिक्षेत्र कार्यालय शाहपुर मे ध्वजारोहण कार्यक्रम मे शामिल रहे। वन वृत बैतूल अंतर्गत वन  परिक्षेत्र ताप्ती दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के  कुछ कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने प्रशस्ति पत्र का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया ।

*कलेक्टर को सौपेंगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन*

वन्यप्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ बैतूल लटेरी गोली कांड विदिशा के मामले मे हो न्यायिक जांच की मांग को लेकर 16 अगस्त 2022 को जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान के नेतृत्व में संघ के सदस्य कलेक्टर बैतूल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन।