राजगढ़

सीएचएलएमडी अस्पताल के फरार संचालक तनवीर वारसी पर 420 सहित 5 धाराओं में तीसरा मामला दर्ज

राजगढ़

 


राजगढ़। जिला मुख्यालय पर 22 मई 2021 को पकड़ाए अवैध अस्पताल एवं 7 बच्चों की मौत मामले में फरार अस्पताल संचालक तनवीर वारसी पर जमीनों के हेराफेरी कर फर्जी दस्तावेजों से बैंक से लाखों रुपए ऋण लेने के मामले 420, 120 बी सहित 5 धाराओं में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी फर्जी तरीके से साप्ताहिक अखबार को अन्य प्रकाशन स्थल एवं मालिक मुद्रक में खुद का नाम लिखकर दैनिक प्रकाशन के मामले में जालसाजी का मामला कोतवाली में दर्ज है। आरोपी फिलहाल तीनो मामलों में फरार है। वहीं अस्पताल मामले में आरोपी पर 5 हजार का इनाम के साथ न्यायालय से उदघोषणा जारी हो चुकी है। 


13 जुलाई की रात को दर्ज वर्तमान मामले में चांदपुरा गांव स्थित शासकीय पट्टे की जमीनों में हेरफेर कर बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के क्रय पत्र बंध पत्र तैयार किए एवं बैंक से लाखों रुपए का ऋण प्राप्त कर लिया जबकि मोके पर जमीनें दूसरों के ही कब्जे में थी। बैंक की शिकायत के बाद राजगढ़ तहसिलदार के निर्देश पर पटवारी ने मामले की जांच की एवं पटवारी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार चांदपुरा गांव की चरनोई एवं पट्टे की जमीनों को पुनः शासकीय घोषित किया गया। बैंकों से ऋण मामले में जमा करने के भी नोटिस तामील करवाए गए।  बीती रात हल्का पटवारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कोतवाली राजगढ़ ने अपराध क्रमांक 404/21 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 सहित 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।