चंदौली

वन महोत्सव के दौरान महुअरकलॉ स्थित पं० रामअधार जे नॉलेज सीटी में पौधरोपण के साथ संरक्षण के लिए शपथ लेते हुए अतिथि गण

चंदौली

चहनियां।पौधरोपण से महत्वपूर्ण पौधो का संरक्षण है।वायरस जनित बीमारियों से निजात पाने के लिए एलोपैथी दवा से ज्यादा कारगर आयुर्वेद हो रहा है।इसका जीता जागता प्रमाण कोरोना वायरस से बचाव के लिए गिलोय,अश्वगंधा, अदरक,सोंठ,तुलसी पत्ता आदि कारगर हो रहा है।उक्त बातें भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने पंडित रामअधार जे नॉलेज सीटी महुअरकलॉ बलुआ में आयोजित वन महोत्सव के दौरान कही।उन्होंने पौधरोपण करते हुए पौधों के संरक्षण का शपथ उपस्थित लोगों को दिलाया।इससे पहले कार्यक्रम संयोजक वन क्षेत्राधिकारी खलीक अहमद,जय हिन्द सेवा संस्था के अध्यक्ष अरविंद यादव व आनन्द तिवारी सोनू ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी खलीक अहमद ने लोगों से औषधीय खेती के लिए आगे आकर सहयोग करने की अपील किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ डी सी पांडेय,नदीस तिवारी, प्रदीप तिवारी,अमित पांडेय,चन्दन जायसवाल,अवधेश तिवारी,डा०संकठा राय, बीपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।गोष्ठी की अध्यक्षता पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डी के श्रीवास्तव व संचालन दुर्गेश पाण्डेय ने किया।

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह