बैतूल

तहसील परिसर के पास खड़े डंपर में लगी आग, रेत के मामले में जप्त था डम्फर - शाहपुर में खली फायर बिग्रेड की कमी

बैतूल

शाहपुर : तहसील परिसर में खड़े डंपर में लगी अचानक आग । जानकारी अनुसार शाहपुर तहसील परिसर के पास खड़े लगभग 8 डम्फर में से डंपर क्रमांक एमपी48एच1283 में रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गई । आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई । मौके पर तहसील नरेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी अपने दल के साथ पहुंचे, पब्लिक ने ट्रकों में भरी रेत और पास में लगे हेडपंप से पानी निकाल कर आग पर काबू पा पाया। लगभग आधे घंटे की मस्कत करने के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। तब तक डंपर का सामने का हिस्सा पूर्ण रूप से जल चुका था । प्रदर्शनकारियों अनुसार ट्रक के पास पोहे के पैकेट चम्मच तथा ग्लास रखे हुए थे जिससे कि प्रतीत हो रहा था कि यह आग लगाई गई हो । आपको बता दें कि यह डंपर पिछले दिनों शासन द्वारा गवाड़ी खदान पर अवैध रूप से रेत भर रहे डम्फर को तहसीलदार तथा शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा जप्त कर तहसील कार्यालय पर खड़ा किया गया था। जिसपर पर आगे की कार्रवाई जारी है

शाहपुर में खली फायर बिग्रेड की कमी

शाहपुर मुख्यालय 40 पंचायतों का मुख्यालय होने के बावजूद यहां पर फायरबिग्रेड नहीं होने से आग पर काबू पाने के लिए सारणी नगरपालिका या बैतूल नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलाई जाती है। तब तक आग विकराल रूप ले लेती है ओर जिस पर काबू पाने में बड़ी मस्त करनी पड़ती है । अगर शाहपुर में ही फायर बिग्रेड की सुविधा मिल जाए तो आग पर जल्द ही काबू पाया जा सकता है । रात को ही डंपर में आग लगने पर पंचायत में फोन करने लगभग 30 मिनट के बाद टैंकर आया जिसमें की प्रेशर भी नहीं होने से पानी ट्रक के ऊपर तक की भी नहीं जा पा रहा था । उसके बाद वहां खड़ी जनता के द्वारा बाल्टी के माध्यम से टैंकर से पानी निकाल कर डंपर के ऊपर डाल कर आग पर काबू पाया गया ।