बैतूल

बैतुल संकट के समय श्रीजी शुगर मिल ने बढ़ाया मदद का हाथ ।।

बैतूल

700 राशन के बैग प्रशासन को वितरण के लिए दिए और 300

सौरभ वर्मा ब्यूरो बैतुल ।।

 

संकट के दौर में समाज की मदद करने में जुटा श्रीजी शुगर मिल परिवार।।

बैतूल। 

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉक डाउन में किसी को भी राशन की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन के साथ उद्योगपति भी जुटे हुए हैं। बैतूल जिले में भी श्रीजी शुगर मिल सोहागपुर प्रबंधन द्वारा जिला कलेक्टर के आव्हान पर राशन के 700 पैकेट बनाकर प्रदान किए हैं, इनका वितरण प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। श्रीजी शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि कलेक्टर राकेश सिंह की पहल पर राशन के पैकेट तैयार कराकर प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा सोहागपुर के आसपास जुनावानी, बंजारी ढाना आदि के आदिवासी बहुल गांवो में मजदूर वर्ग को भी 300 राशन के पैकेट शुगर मिल के स्टाफ द्वारा सुरिक्षत तरीक़े से वितरित किए जा रहे हैं। श्री गोयल ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए बचाव के उपायों पर अमल करें। प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें ताकि हम इस लड़ाई को जीत पाएं। घरों में ही रहें ताकि वायरस का फैलाव न हो पाए।