राजगढ़

भू-माफिया के विरुद्ध चलेगा सघन अभियान -- कलेक्टर,: *राजगढ़ शहर में 3 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

राजगढ़

 

राजगढ़ ।

  मध्यप्रदेश शासन  द्वारा  शासन की जमीनों  पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले  भू माफिया  के विरुद्ध सघन अभियान  चलाया जा रहा है ।।इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने  राजगढ़ में  बड़ी कार्रवाई करते हुए  करीब 3 करोड़ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया है ।

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग, नगरपालिका व पुलिस  द्वारा आज अतिक्रमण  मुहिम चलाई जाकर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

 तहसीलदार राजगढ़ द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  राजगढ़ खास पटवारी हल्का नम्बर 44 की भूमि सर्वे नम्ब 810/2 रकबा 5.000 हेक्टयर भूमि जो कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवंटित की गई है, इस भूमि में से रकबा 1.500 हेक्टयर भूमि पर 30 कच्चे मकान एवं झुग्गी झोपडि़या बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया, जिसे आज  अतिक्रमण मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये के आसपास है।
इसी प्रकार एक अन्य अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में राजगढ़ स्थित संकट मोचन कालोनी के पास की भूमि सर्वे नम्बर 614/1 रकबा 10.000 हेक्टयर भूमि जो कि जेल विभाग जिला जेल के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। इस भूमि मे से रकबा 2.000 हेक्टयर पर लोगों के द्वारा बागड़ लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज दिनांक को अतिक्रमण मुहिम के तहत अतिक्रामकों से मुक्त कराई गई।