बैतूल

नगर परिषद शाहपुर में आजादी के 75 साल पूरे होने पर मिशन नगरोदय के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया

बैतूल

आशीष राठौर शाहपुर -  नगर परिषद शाहपुर में आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर नगरीय विकास एव आवास विभाग द्वारा मिशन नगरोदय के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया ! कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कन्या पूजन से प्रारम्भ कर महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्पमाला कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया !  विजय भवन में तीन बजे से मिशन नगरोदय कार्यक्रम में आये गणमान्य नागरिक और परिषद् के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ! प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में मिशन नगोरदय का शुभारंभ किया जिसका लाइव प्रसारण विजय भवन में दिखाया गया | मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से नगरीय निकायों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के एक लाख चोसठ हजार हितग्राहियों को प्रथम ओर द्वतीय किस्त की राशी 1602.81 करोड़ का वितरण, प्रधानमंत्री स्वा निधि योजना में एक लाख हितग्राहियों को सो करोड़ रूपये, 15वे वित्त आयोग से आठ सो दस करोड़ रूपये निकायों को वितरण, मुख्यमंत्री शहरी अधोसरचना 3 में प्रदेश की समस्त निकायों में पांच सो करोड़ रूपये की कार्यो का शिलान्यास, सड़क मरमत समस्त निकायों में अनुदान राशी सो करोड़ रूपये जरी किये साथ ही पंचवर्षीय विकास रोडमेप के अंतर्गत निकायों में आगामी पांच वर्ष के विकास के लिए 44,000 करोड़ के रोडमेप का विमोचन किया गया ! मिशन नगरोदय कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जा रहा है जो कि सरकार की अच्छी पहल है साथ ही हमारे घर के आस पास जो आर्मी से रिटायर या कोई स्वतंत्रता सेनानी है हमें उसे स्वागत और सम्मन करते रहना चाहिए ! जिससे उन्हें भी मान सम्मन मिलता रहे ! साथ ही मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय कवि मनोज शुक्ल हिन्दुस्तानी ने अपने उद्वोदन में स्वंतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान देकर हमे आजादी दिलाई है ऐसे महान लोगों के बताए रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ना ही हमारा कर्तव्य है|  उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, अनिल जैन, शत्रुजीत शुक्ला, काग्रेस मंडलम सुधाकर सराटकर, ओम प्रकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र शुक्ला के साथ भाजपा कांग्रेस के पधाधिकारी, समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ  के गणमान्य नागरिक व हितग्राही मौजूद रहे |