भोपाल

समर्थकों के साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धरने पर बेठे,एसडीएम,पीडब्ल्यूडी एई के आश्वासन पर खत्म किया धरना।

भोपाल

राजगढ़। सारंगपुर- संडावता मार्ग पर जमनागंज के पास काई नदी की पुलिया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।पुलिया पर किसी भी समय बडा हादसा हो सकता है, बावजूद लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे ।अति व्यस्ततम मार्ग पर रोजाना घंटो तक जाम लगा रहता है।राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानी देखते हुए 4 सितंबर को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र छावरी ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर धरना प्रदर्शन की सुचना दी थी, सोमवार को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र छावरी क्षतिग्रस्त पुलिया के पास समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी रोशनी वर्धमान,पीडब्ल्यूडी ऐई, सारंगपुर तहसीलदार भूपेंद्र केलासिया, एसडीओपी मेडम जोईस दास व सारंगपुर थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार मोके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया की एक सप्ताह मे पुल की मरम्मत करवा देंगे जिसके बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

इनका कहना है।

एसडीएम साहब और पीडब्ल्यूडी एई सर ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया है,अश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया। उपेंद्र छावरी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सारंगपुर।