बैतूल

विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में हुआ कोरोना परीक्षण

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर ) :शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के सभी अधिकारीयो, कर्मचारी, अतिथि विद्वानो एवं कार्यरत श्रमिकों कि कोरोना संक्रमण की जांच की गई। ज्ञात हो कि महाविद्यालय के कुछ आधिकारी कोरोंना संक्रमित पाए गए है एवं  होम आइसोलेशन  में है। वाणिज्य संकाय के प्रभारी डॉ. संजय बाणकर  ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के  साथ-साथ विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश शुल्क संग्रहण का कार्य चल रहा है। अतः विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  कोविड केयर  सेंटर शाहपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ साथ महाविद्यालय में कार्य कर रहे श्रमिकों का कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से परीक्षण किये गए एवं आर टी पी सी आर  परीक्षण हेतु सभी नमूने गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजे गए। जिसकी परीक्षण रिपोर्ट तीन दिन बाद आएगी। महाविद्यालय में कुल 46 लोगों ने जांच करवाई। उन सभी की कोविड-19 रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  सभी विद्यार्थियों एवं  कर्मचारियों को सुरक्षा के मापदंड अपनाने की सलाह दी गई है।