भोपाल

तो क्या एसपी के संरक्षण में चल रहा नलखेड़ा में जुआ!

भोपाल

 

भोपाल।  मध्यप्रदेश में जुआ या यूं कहे कि सट्टा कालाबाजारी धड़ल्ले से पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसमें नौजवानों का भविष्य गर्त में जा रहा है. मध्यप्रदेश के नलखेड़ा में बड़े धड़ल्ले से और बेखौफ होकर जुए का अड्डा चलाया जा रहा है.. सट्टेबाजों को किसी बात का डर नहीं है प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर यह जुआरी लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इन जुआरियों पर आगर मालवा का प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है अगर मालवा जिले में देखना होगा कि खबर छपने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आता है या नहीं या यूं ही यह सटोरिए बेखौफ होकर अपनी दुकानें चलाते रहेंगे या फिर इन पर सख्त कार्रवाई होकर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। जानकारी अनुसार उल्लेखनीय है की पूर्व में जिलाबदर रहे चुके गनी खां, जवलक खां और गफ्फार भाई के मकान में धड़ल्ले से जुए का अड्डा संचालित होता है जिसमे शाजापुर आगर मालवा सोयत सुसनेर देवास मोहंन बडोदिया बड़ागांव आदि जगहों से जुआरी आते है. उल्लेखनीय है की नलखेड़ा से बड़ागाँव के रास्ते पर स्थित एक खेत पर बने इस मकान में धड़ल्ले से जुए का अड्डा संचालित हो रहा है  इस पूरे मामले पर एसपी सोहाने आगर का कहना था कि मेरी संज्ञान में ऐसा कोई विषय नही है आप अपने रिपोर्टर को पुलिस थाने भेजकर रिपोर्ट लिखवाए। एक और बात की जाए थाना प्रभारी राजपूत की तो वो खुद अपराधियों को  सम्मानपूर्वक बोलते हुए नजर आये। और इस तरह की घटना से इंकार करते हुए कहा कि हम दिखवाते है.