चंदौली

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा परिसर मे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने तीन सौ जरूरत मंदो मे राहत सामग्री वितरित किया

चंदौली

पङाव । सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा परिसर मे रविवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने तीन सौ जरूरत मंदो मे राहत सामग्री वितरित किया । 
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि  वर्तमान समय बहुत ही कठिन है । इस परिस्थिति मे जरूरत मंदों को राहत पहुंचाना बहुत बङी सेवा है । इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि   यह नेक पहल है , इस तरह के कार्य समाज के हर लोंगो को करना चाहिए । सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद ने बताया कि लाॅक डाउन लगने के समय से ही राहत कार्य किया जा रहा है । इस दौरान जलीलपुर , मढिया , कटेसर , सेमरा , बहादुरपुर, चौरहट व डोमरी गांव के तीन सौ से अधिक लोगों में कपङे व खाद्य सामग्री वितरित किया गया । वहीं कमिश्नर , डीएम और एसडीएम ने सेनेटाइजर मशीन का शुभारम्भ किया । इस मौके पर एसडीएम कुमार हर्ष , लिट्को इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर इकरामुल हक लारी , लतीफ हास्पिटल कें डायरेक्टर डा. कलीम अहमद ,  किसान अगरबत्ती कम्पनी के डायरैक्टर मु.शाहजहां , लेखपाल मु. सलमान खान , साजिद खान , मु. सुफियान, इस्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे ।

 ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह