राजगढ़

हेंडपंप पर दबंग दलित परिवार का कब्जा, पानी के लिए परेशान अन्य दलित परिवार

राजगढ़

पचोर नरसिंहगढ़ क्षेत्र के कोडियागोड गाँव में दबंग दलित परिवार ने शासकीय हेंडपंप पर कब्ज़ा कर लिया जिससे उसी समाज के अन्य लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कि तो दबंग परिवार के रसूख के चलते शिकायतकर्ताओं को जेल भेजने कि कार्रवाई कि धमकी के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है

पचोर तहसील में शिकायत दर्ज करवाने आए कोडिया गोड के ग्रामीण पवन , प्रदुम्न, विष्णु, सचिन, अरुण, बबलू और रघुवीर वर्मा ने बताया कि गाँव के ही दबंग दलित परिवार महेन्द्र वर्मा, आकाश वर्मा और सुशीला बाई तीनों के द्वारा सरकारी हैंड पंप के आसपास कांटे कि बागर लगाकर अतिक्रमण कर लिया है    कालोनी निवासी लोगो को पीने का पानी नहीं भरने दे रहे हैं और गाली गुप्ता कर झूठा पुलिस मै फंसाने की धमकी दे रहे हैं

जिसकी लिखित शिकायत सरपंच ओर नायब तहसीलदार टप्पा बोड़ा में कि गयी लेकिन कोई कार्रवाई नही कि गयी जिसके कारण पीने के पानी के लिए सभी लोग बहुत परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि दबंग परिवार ने पुलिस मै सभी लोग की झूठी रिपोर्ट कर् दी और पुलिस द्वारा सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है