बैतूल

सार्वजनिक धार्मिक आयोजन, पूजन, भंडारे की अनुमति नहीं कलेक्टर बैतुल।।

बैतूल

सौरभ वर्मा ब्यूरो बैतुल ।।
बैतुल कलेक्टर राकेश सिंह ने लोगों से  कि दुर्गाष्टमी अथवा रामनवमी के दौरान एक एवं दो अप्रैल को अपने घरों में ही रह कर पूजा आराधना करने का आग्रह किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के  सार्वजनिक धार्मिक उत्सवों ,पूजन अथवा भंडारों के आयोजन की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी .निर्देशों का उल्लंघन कर आयोजन करने वालों को प्रतिबंधात्मक धाराओं में तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा. इस आदेश में किसी भी प्रकार की छूट अथवा अपालन बर्दाश्त नहीं होगा ।।