भोपाल

महेंद्र सिंह रूहैला अध्यक्ष अक्षय नागर उपाध्यक्ष एंव हिमालय सोनी बने सहमंत्री।

भोपाल

राजगढ़।विद्यार्थी परिषद ने की सभी महाविद्यालय एवं विद्यालयों की घोषणा।जिसमें कॉलेज अध्यक्ष बने महेंद्रसिहं रूहैला। स्वाधीनता के 75वे वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थी परिषद ने छात्र उदघोष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पचोर नगर के सभी महाविद्यालय व विद्यालय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वीर सावरकर महाविद्यालय बने अध्यक्ष महेंद्र सिंह रुहेला ने कहा कि आज का युवा आज का नागरिक है विद्यार्थी परिषद केवल एक लक्ष्य भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना इसी उद्देश्य के साथ अभाविप के सभी कार्यकर्ता कार्य करते हैं सभी युवाओं का यह कर्तव्य है कि हम हमारे देश के निर्माण में अपना योगदान अवश्य दें इस मोके पर नगर मंत्री लक्की रोहिला ने अपने संबोधन में अपने विगत वर्ष के कार्य का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अवगत कराना एवं नगर के सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय कैंपस में विद्यार्थियों की घोषणा करना था जिसकी घोषणा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना ने की जिसमें विद्यार्थियों की कार्यकारिणी घोषित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष निर्मिता जिला विस्तारक अनमोल व्यास ,जैन विभाग छात्रा प्रमुख कुमारी मुस्कान सेन, जिला संयोजक जगदीश,सरावत एवं जिला एवं नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।