बैतूल

हाट बाजार के नाम पर चल रही बीजादेही में अवेध वसूली , 6 वर्ष में हो गई 5 लाख से अधिक की वसूली

बैतूल

जनपद पंचायत शाहपुर के ग्राम पंचायत बीजादेही में चल रही अवैध वसूली, बगैर नीलामी वसूली कर सरपंच-सचिव रकम डकार रहे

शाहपुर (आशीष राठौर)  : जनपद पंचायत शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजादेही में शनिवार के दिन लगने वाले हॉट बाजार में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। यह वसूली ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा अपने नुमाइंदो के माध्यम से कराई जाती है। व्यापारियों का आरोप है कि प्रति बाजार करीब 1000 से लेकर 2000 तक की वसूली की जाती है। शासन के निर्देश के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में हाट-बाजार में बैठकी वसूली की नीलामी पंचायत में नहीं कराई गई, बल्कि अवैध वसूली कमाई का जरिया बन गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बीजादेही में थाना के पीछे कुम्हार मोहल्ले में पिछले कई वर्षो से हाट बाजार लगाने की परंपरा सी बन गई है। इस बाजार में आस-पास करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का जमावड़ा लगता है, वहीं बाजार में चिचोली, भौरा, ढोढरामऊ के साथ साथ आधा दर्जन कस्बा के व्यापारी अपनी दुकानें सजाते हैं। हाट बाजार में दुकान में सजाने वाले व्यापारियों से दुकान की साइज के हिसाब से 10, 15, 20 रुपए ग्राम पंचायत द्वारा बाजार बैठकी वसूली की जाती है। जिसमे एक दिन में 100 से लेकर 2000 तक की वसूली की जा रही है। इस तरह सप्ताह में 1 दिन बाजार लगता है और इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त आय सरपंच सचिव खुद यह रकम डकार जाते हैं, इससे पंचायत मद में लाखों का नुकसान होता है ।

*हाट बाजार की नही हुई नीलामी*

जानकारों की मानें तो हाट बाजार की वसूली करने का अधिकार पंचायत राज अधिनियम में नहीं है, वसूली के लिए नीलामी करने का प्रावधान है, इससे प्राप्त राशि को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च किया जा सकता है। इस हाट बाजार की नीलामी नहीं कराई गई, पर सरपंच-सचिव की दबंगई के वजह से बाजार की नीलामी नहीं कराकर, दुकानदारों से वसूली मनमाने ढंग से सरपंच सचिव द्वारा करवाई जा रही है।