चंदौली

राज्यपाल ने मानव खिदमत फाउण्डेशन को दिया प्रेरणा पत्र

चंदौली

चहनियां । पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर के रेलवे भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम के तहत चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर नदेसर में स्थित मानव खिदमत फाउण्डेशन को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सम्पूर्ण इलाज एवं भरण पोषण की जिम्मेदारी वहन करने हेतु गोद लिए जाने व बच्चों को रोग मुक्त किये जाने हेतु प्रयास करने के लिए महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर नदीम अशरफ को प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि मानव खिदमत फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित अस्पताल द्वारा असहाय गरीब मजलूमों को मात्र दस रूपये शुल्क लेकर ईलाज किया जाता है। साथ ही 60 से अधिक गांवों को गोंद लेकर स्वास्थ्य शिक्षा व पोषण जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूक किया जाता है व प्रोटीन वितरण का कार्य होता है। समय समय पर कम्बल वितरण, दवा वितरण व राशन वितरण शिविर लगाकर किया जाता है। अस्पताल द्वारा किये जा रहे जन सेवा के प्रयास को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अस्पताल को गोद लेकर क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए प्रेरित करने के लिए चयन किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन पर महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने पीडीडीयू नगर में आयोजित कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर नदीम अशरफ को प्रेरणा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।जिससे क्षेत्र वासियों डा० आर के पाठक, दुर्गेश पाण्डेय, शौकत अली, मोहित राय, रविशंकर मिश्र, कमलेश यादव डा०राजेश निषाद, जय प्रकाश ओझा, ओम प्रकाश यादव, जटायु मिश्र, नीरज मिश्र, बंगाली यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट