चंदौली

लॉकडाउन के चलते सड़कें हुई वीरान

चंदौली

 

 

दुलहीपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का असर गुरुवार को पूरे कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में व्यापक रूप से देखने को मिला। कोरोना संकट के चलते हमेशा गुलजार रहने वाली कस्बा की सड़कें पूरी तरह विरान नजर आने लगी। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होकर आवाजाही करने वालों एवं घर से बाहर निकलने वालों को रोक दी है। कोरोना के भय के चलते लोगों की जिंदगी मानों थम सी गयी है। लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बाजार में जरूरत का समान जैसे सब्जी, फल, किराना वगैरह की दुकानें आंशिक रूप से खुली रही। जहां लोग जरूरतमंद का समान लेने के लिए निकले। इधर दुकानदार रेट बढ़ाकर ले रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के जेब पर भारी पड़ रहा है। फिर भी लोग मजबूरी में समान लेने के लिए बाध्य हो रहे है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि बाहर से कोई भी सामान नही आ रहा है। जो समान है उसे ही बेचा जारहा है। दवा की दुकान तो पूरी तरह खुली रही परन्तु कमोवेश वहां भी मास्क व सेनेटाइजर की कीमतें बढ़ा दी गयी है। जब कि अभी तो यह शुरुआत है।बाजार से मास्क गायब हो चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुये किराना , सब्जी , एवं मेडिकल स्टोरों की जांच कर उचित रेट पर बिक्री किये जाने की मांग की है

ब्यूरो चीफ-सूर्या प्रकाश सिंह