चंदौली

"भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल महाबलपुर में इन छात्र-छात्राओं ने किया टॉप, कॉलेज का किया नाम रोशन"

चंदौली

चंदौली: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम आज दोपहर 12.5 मीनट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्वारा घोषित कर दिया गया। जहां प्रदेश में हाईस्कूल में जहां 83.31 फीसद और इण्टरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी पास हुए।जहां पूरे प्रदेश में यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित किया गया तो वहीं एक तरफ कुछ ऐसे अभिभावक हैं जो अपने छात्र छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन देखकर फुले नहीं समा पा रहे हैं| 

 इसी कड़ी में भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल महाबलपुर की छात्रा शालिनी पटेल पुत्री लक्ष्मण पटेल निवासी दुलहीपुर,चंदौली के है इन्होंने हाईस्कूल में (438/600) 73% पाकर दूसरा स्थान प्राप्त कि है वही इस छात्रा पर विद्यालय परिवार को गर्व महसूस हुआ है|

इसी कड़ी में विद्यालय के कुछ और छात्राओं का देखे लिस्ट...........
2525671 अंकित गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता 73.16%
2525707 पूजा सेठ पुत्री राकेश सेठ        71%
2525698 खुश्बू यादव पुत्री गणेश शंकर    66.66%

बता दे इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल सर  ने कहा कि यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गई थी जिसने मेरे विद्यालय के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा वहीं विद्यालय के सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं|
 

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह