भोपाल

बिना रीडिंग के भेज दिए मनमाने बिल,उपभोक्ता हो रहे परेशान।

भोपाल

दो महीने पहले तक जिनका सौ रूपये बिल आया,उन्हें थमाया हजारों का बिल। सारंगपुर/हराना। लॉकडाउन के बाद से जहां लोग आर्थिक रूप से परेशान और रोजगार को तरस रहे हैं ।वही बगैर रीडिंग लिए भारी-भरकम बिजली बिलों से उपभोक्ता परेशान हो रहा है जिन उपभोक्ताओं का बिल सौ रूपये या या उससे कम आता था,उन्हें हजारों रूपये का बिजली बिल थमाया गया है। भारी-भरकम बिल की राशि ने ज्यादा गर्मी का एहसास करवा दिया है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली का बिल उपभोक्ताओ को माने करंट मार रहा है। केस एक .... हराना निवासी डालचंद नागर ने बताया कि पहले उनके यहां 100 रुपये का बिजली बिल आ रहा था लेकिन इस माह 1286 रूपये का बिल भेज दिया गया है। लॉकडाउन में बिना रीडिंग के ही भारी-भरकम बिल भेज दिया गया है अब बिल सुधारने के लिए शुक्रवार को बिजली आफिस जाऊंगा। केस दो .... दराना निवासी मदनलाल मालवीय ने कहा कि बिजली कंपनी ने इस माह बिना रिडिंग के मनमाना बिल भेज दिया है।पहले 100 रुपए बिजली बिल आ रहा था लेकिन इस महा 1250 रुपए बिजली बिल भेज दिया गया है अब वे बिल सुधारने के लिए बिजली ऑफिस मे जाऐंगे । केस तीन... वही लक्ष्मी नारायण नागर ने बताया कि पहले बिजली का बिल 100 रूपये आता था,पूर्व की तरह ही बिजली की खपत की गई, विभाग द्वारा बिना रीडिंग के ही कम्पनी ने 2023 रूपये का बिल भेज दिया है। 2 माह का एक साथ भेज रहे हैं है मनमाना बिल। गांव के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने 2 माह का एक साथ मनमाना बिजली बिल दे दिए हैं इससे उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है यहां बात बिजली उपभोक्ता मोहनलाल राव ,फुल सिंह नागर पुरुषोत्तम नागर आदि ने कहीं उन्होंने कहा कि मार्च और अप्रैल माह में मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई अब बिजली कंपनी ने दोनों महा का एक साथ मनमाना बिल भेजा दिया है बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं को लूट रही है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।इस मामले को लेकर स्टेट न्यूज संवाददाता द्वारा पाडलिया जे ई भुरेलाल शाक्य से फोन पर बात करना चाही तो फोन रिसीव नही किया गया। इनका कहना है। बढे हुए बिलो को लेकर उपभोक्ताओं को आफिस मे भेज दो दिखवा देंगे। अरविंद रानोलिया एई सारंगपुर