चंदौली

चंदौली-सपा नेता ने सड़क पर धान रोपाई कर किया प्रदर्शन

चंदौली

पड़ाव मुगलसराय मुख्य मार्ग पर तड़वा वीर बाबा के समीप सड़क खराब होने की वजह से तमाम राहगीर गाड़ी चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है इस वजह से नाराज सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में सभी ग्रामीण और व्यापारियों और ड्राइवर लोगों ने मिलकर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया,एक तरफ जाम नाली का पानी और दूसरी तरफ बरसात की वजह से पूरा सड़क खराब हो चुका है इस वजह से तमाम लोगों ने धान की रोपाई करके विरोध जताया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई, सपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों तक ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन, सड़क के दिन नहीं बहुरे। इससे नाराज लोगों ने   बारिश से जलमग्न सड़क पर धान की रोपाई कर प्रदर्शन किया। विशाल सिंह ने कहा कि गड्ढों में तब्दील सड़क नहीं बनी तो धान की रोपाई ही होगा| विशाल सिंह की माने तो मुख्यमंत्री जी के आदेश के बावजूद भी कोई अधिकारी ठीक से कार्य नहीं कर रहा है और सड़क का इतना बुरा हाल है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है रोज आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं बताते चले की इस मुख्य मार्ग से विधायक,जनप्रतिनिधियों का आवागमन है लेकिन इस सड़क पर किसी की दृष्टि नहीं पड़ी इस वजह से हम लोगों ने धान रोप कर विरोध किया कि जनप्रतिनिधियों की दृष्टि इस पर पड़े अगर जल्द से जल्द कार्य नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन विधायक सांसद सभी लोगों की होगी इस मौके पर विशाल सिंह, शशिकांत साहनी, चंद्रशेखर सिंह, राकेश गुप्ता, राजू यादव, बाबू खान, विनोद कुमार, सूरज पटेल, जय पटेल, कैलाश पटेल, धनेश पटेल, नारायण पटेल, कैलाश जयसवाल, दिनेश यादव, संजय खरवार, अलीबाबा, अशोक कुमार सिन्हा इत्यादि लोग मौजूद थे|

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट