चंदौली

चंदौली -शिक्षक समस्याओं के लिए बीएसए व लेखाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

चंदौली

चन्दौली बुधवार को  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक अजय सिंह के नेतृत्व में बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी से मिल कर बुके व संघ की पत्रिका देकर नववर्ष की  की बधाई दी साथ ही शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा कि जनपद के सभी अध्यापकों खाता का सैलरी अकाउंट में परिवर्तित किया जाए जिससे मिलने वाला लाभ   अध्यापकों को मिल सके।वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश सिंह से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता के क्रम में बताया कि वर्तमान में उपलब्ध शासनादेशों के अनुसार वेतन निर्धारण करने पर वरिष्ठ अध्यापकों का वेतन कनिष्ठ से कम हो जाएगा जिसकी विसंगति को दूर करने के लिए वित्त नियंत्रक द्वारा उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आदेश /मार्गदर्शन मांगा गया है सम्भवतः 15 से 20 जनवरी के मध्य वित्त नियंत्रक  व लेख अधिकारियों की बैठक  प्रस्तावित है ।आगामी  आगामी 20 से 25 जनवरी के बाद  राष्ट्रीय सचिव महासंघ इस संबंध में निश्चित रूप से  शिक्षक हित में  कार्यवाही करा कर समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का हित सुनिश्चित कराएगा।जिला सहसंयोजक इम्तियाज खान ने कहा कि मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश की स्थिति सही ढंग से प्रदर्शित करने हेतु कर्मियों को निर्देशित किया जाए और लंबे समय  से शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन या वेतन कटौती का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाए।साथ ही वित्त लेखाधिकारी ने  एरियर के सम्बंध में पूछने पर उन्होंने  बताया कि 68500 की अधिकांश फाइलें पिछले वित्तीय वर्ष 2019 -20  अंतिम छ महीनों में कुल 1164 फाइलों का म भुगतान कर दिया गया था। नवंबर में वित्त लेखा अधिकारी के चिकित्सीय अवकाश से लौटने पर अभी तक प्राप्त 200 एरियर फाइलों में 132 का भुगतान हो गया है अवशेष का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक इम्तियाज़ खान,कुशल वक्ता जिला सहसंयोजक ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, विकास चन्द सिंह,अवधेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट