चंदौली

ग्रामीणों ने जल निकासी को लेकर किया प्रदशर्न

चंदौली

क्षेत्र के चौरहट गांव नई बस्ती मे पिरु शहीद के पास जल निकासी की समस्या से आजिज आकर
 ग्रामीणों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष चन्दौली औसाफ सिद्दीकी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी  करते हुए  प्रदर्शन किया I जबकि इस दौरान गांव के हैं कुछ सभ्रान्त लोगो के समझाने पर ग्रामीण शान्त हुए ग्रामीणों ने  आरोप लगाया कि  उक्त बस्ती में कई वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार  जिला प्रशासन को  मौखिक और लिखित सूचना दिया परंतु  संबंधित अधिकारियों के कान  पर  जू तक नहीं रेंगा बारिश आए दिन होने की वजह से चारों तरफ पानी सड़क कर बदबू दे रहा है जिससे बस्ती वालों का रहना मुश्किल हो गया है दूसरी तरफ कोरोना महामारी की वजह से लोग खुद ही परेशान है और  जल निकासी समस्या ना होने की वजह से  अब लोगों के मन में  संक्रमण  रोग फैलने का भय सताने लगा है ग्रामीणों ने  संबंधित अधिकारियों को चेताया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात नही मिला तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। जो सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नूरजहाँ, नसरीन, रसीदा, शबाना फैसल, शबनम, बानो, शर्मिला,जावेद, मीर फैसल, बबलू खान, सुबहान, मो आजाद, शमीर, सलमान, बेलाल, राज, चाँद, शब्बीर  इत्यादि रहे।

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह