राजगढ़

ग्राम घट्टिया जनपद सारँगपुर में 38 लाख की सड़क गायब

राजगढ़


पंच वर्षीय रिपोर्टकार्ड ग्राम पंचायत घटिया

सरपँच सचिव जीम गए ग्राम विकास की राशि
व्हाउचर भरकर सरपँच पति ने निकाल लिए लाखों

38 लाख की सड़क सिर्फ छोटी सी गली में मिली
34 लाख की सड़क पर कंकड़ पत्थर

राजगढ़। जिले की सारँगपुर जनपद में ग्राम पंचायत घटिया ने विकास के नाम पर ग्रामीणों से छलावा कर लिया। जहां सड़के बनाई वहां आज भी कंकड़ पत्थर पड़े है और लाखों का आचरण सिर्फ वहाउचर्स पर हो गया। इन वहाउचर्स से राशि निकाली और पहुंच गई सरपँच सचिव सहित मूल्यांकन कर्ता के खातों में, यह आरोप नही सच्चाई है। निर्माण हुए ही नही तो मूल्यांकन कैसे हो गए।

अबतक यह हुए घटिया में निर्माण

6लाख रुपए में ई पंचायत कक्ष का निर्माण ।

1.99 लाख की नल जल योजना पी एच इ ट्यूबवेल,पाईप लाइन घट्टिया।
3 लाख 12 हजार रुपए का सीसी रोड पहाड़ी वाले हनुमान जी के यहां।
38 लाख 28448 रुपए में सीसी रोड नाली निर्माण सहित गोकुलप्रसाद नागर के मकान से शासकीय कुंडी तक।साथ मे 14 कार्य।
1 लाख 50 हजार की स्कूल की बाउंड्रीवाल रोजड कला में।
5 लाख विधायक निधि का सामुदायिक भवन रोजड कला में।
4 लाख 11000 रुपए की सीसी रोड़ नाली निर्माण बद्रीलाल के मकान से नाले तक।
34 लाख 40709 रुपए की सीसी सड़क और नाली पीएम सड़क से जगदीश के मकान तक। 13 अन्य कार्य ।
1 लाख 50 हजार सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण घट्टिया। निर्माण चालू है।
1 लाख 50 हजार सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण रोजड। निर्माण चालू है।

कितना पानी पिलाया घट्टिया में

वर्ष 2016 में 93 हजार में कुआ खुदवाया ओर 80 हजार की एक एवं 82500 की दूसरी मोटर खरीदी। 64 हजार में आसपास की जमीन साफ करवाई। फिर भी बात नही बनी तो वर्ष 2017 में 1 लाख 99 हजार में हेण्डपम्प सुधरवाया। इतने से काम नही बना तो फिर 1 लाख 99 हजार में ट्यूबवेल खुदवाई।

मनरेगा एवं पीएम आवास कार्यों की जानकारी अलग से प्रकाशित की जाएगी।