बैतूल

ठेकेदार बिकवा रहा गांव गांव में अवैध शराब,

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर ) : ब्लाक के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। खासबात यह कि शाहपुर ब्लाक के अनेको ग्रामो में प्रतिदिन गाड़ी के माध्यम से गली-गली, दुकान- दुकान ठेकेदार के द्वारा शराब पहुंचाकर बिक्री की जा रही शराब की जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। इसके बावजूद भी वहां इस अवैध शराब बिक्री को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतान पड़ता है। आबकारी विभाग अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाते हुए आदिवासी द्वारा बनाए जा रहे महुआ कि शराब को पकड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। ठेकेदार के आदमी भी आबकारी विभाग के साथ ग्रामों में घूम कर आदिवासियों को डराया धमकाया जाता है। ठेकेदार द्वारा गांव-गांव में अंग्रेजी शराब बिकवा रहे हैं। अवैध अंग्रेजी शराब आबकारी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बिक रही है।आदिवासियों को प्रताड़ित किया जाता है और अंग्रेजी शराब ठेकेदारों को संरक्षण दिया जाता है। आदिवासियों के घरों में घुसकर महुआ शराब पकड़ने के नाम पर आदिवासियों को डराया धमकाया जाता है, छापेमारी कर घर में रखी वस्तुओं को तोड़कर नुकसान किया जाता है। अगर अभी भी पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अवैध शराब की बिक्री को रोका नहीं जाते हैं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।