बैतूल

नदियों के अधिकारों पर जनजाग्रति पोस्टर निर्माण एवं ऑनलाइन ‘नेशनल क्विज़’ का हुआ आयोजन

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर) : शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में पुस्तकालय विभाग के सौजन्य से पुस्कालयाध्यक्षा डॉ. पवन सिजोरिया द्वारा “इंटरनेशनल डे ऑफ़ एक्शन फॉर रिवर” पर ‘नदियों का अधिकार’ विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम जिसके अंतर्गत ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! जिसमे 267 प्रतिभागियों ने भाग लिया|
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम. डी. वाघमारे ने विद्यार्थियों को मानव जीवन में नदियों के महत्व को बताया, वही पुस्तकालय विभाग की अध्यक्षा डॉ. पवन सिजोरिया ने नदियों के अधिकारों के बारे बताते हुए कहा की नदियों का स्वयं का अधिकार है की वे स्वच्छ रहे, जो की मानव गतिविधियों से दूषित हो रही है, साथ ही सहायक प्राध्यापक श्री चन्द्र किशोर बाघमारे ने छात्रों को नदियों व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया | इस आयोजन के दौरान डॉ. ओम झा, डॉ. शीतल चौधरी सहा. प्रा. नीतू जैसवाल, नितेश पाल, ज्योति वर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, सुभाष वर्मा आदि महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे |