चंदौली

पड़ाव क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी दिखी कोरोना के खिलाफ जंग में क्षेत्रवासियों ने पूरा समर्थन किया

चंदौली

पड़ाव  क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी दिखी कोरोना के खिलाफ जंग में क्षेत्रवासियों ने पूरा समर्थन किया इस दौरान जिले के डीएम और एसपी स्थानी चौराहा पर पहुंचकर मौके हालात का जायजा लिया उक्त अधिकारियों  के जाने के पश्चात तेज गति से एक ट्रक रामनगर की तरफ से आता हुआ मुगलसराय की तरफ गया  जिसे स्थानी चौराहे पर स्थित पिकेट पर तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही तत्पश्चात कुछ शरारती तत्व युवक और  लड़के चौराहे पर आने की कोशिश की  इस दौरान पुलिस ने तत्परता  दिखाते हुए सख्ती के साथ खदेड़  दिया । वही देखा जाए तो एक दो मौकों को छोड़कर स्थानीय चौराहा पूर्वांचल का सबसे व्यस्त चौराहे का पहचान रखने वाला रविवार के दिन भर सन्नाटा पसरा रहा जबकि दर्जनों गांव का मुख्य बाजार बहादुरपुर मार्ग पर स्थित है जो पूरी तरह से जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुकानें बंद रहीं अचानक एक दो वाहनों के आने पर पुलिस  ड्राइवरों को फटकार लगाते हुए वापस जाने को कहती रही

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह