भोपाल

किसानों की समस्या पर कलेक्टर ने लिया एक्शन।

भोपाल

राजगढ़। जिले के संडावता क्षेत्र के किसानों की समस्या को कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने पल में हल कर दिया। खबर सुनकर किसानों के चेहरों पर संतोष के भाव उभरे हैं। खबर मिली थी कि संडावता के उन काश्तकारों के जिनके खाते ग्रामीण बैंक में है। उन खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नही आ रही है। जबकि दुसरी बैंको में राशि की दो दो किश्ते डल चुकी है। तीसरी की तैयारी है। ऐसे 200 किसान संडावता के ही है। कुल मिलाकर यह 6000 x 200 बराबर कुल 12 लाख का नुकसान किसानों का है। इन लोगो के आवेदन ऑनलाइन हो चुके है। नए सिरे से भी नही हो रहे है। यह लिखा आता है कि आपका पूर्व से ही पंजीयन है। इस समस्या की जब कलेक्टर निधि निवेदिता को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरन्त जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया जिसमें पाया कि किसानों के खातें में आईएफएससी कोड अपडेट करने से उनकी समस्या का हल हो जाएगा। उसके बाद सभी खाते अपडेटिंग का कार्य शुरू किया गया है। जिससे किसानों के चेहरों पर हर्ष का भाव है।