none

मोदी 2.0 के एक साल पूरे होने पर 1000 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 750 वर्चुअल रैलियों का होगा आयोजन, बीजेपी का प्लान

none

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय सरकार-2 के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को बीजेपी 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेतृत्व ये प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे। इसके अलावा पार्टी 750 वर्चुअल रैली भी करेगी। साथ ही पार्टी सभी मंडल में फेस कवर और सैनिटाइजर बांटेगी। बता दें कि 30 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और कोविड-19 के फैलने से बचाव हेतु
सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाना है। इसमें कहा गया है कि पत्र को बांटते
समय कार्यकर्ता केवल दो के समूह में रहें और कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन सेंटर
और सार्वजनिक जगहों से बचें।
बीजेपी 750 से अधिक वर्चुअल रैली का आयोजन करेगी । हर बड़े राज्य में कम से कम दो रैली और छोटे प्रदेशों में कम से कम एक रैली होगी। राष्ट्रीय और प्रदेश
नेतृत्व द्वारा संबोधित की जाने वाली कम से कम 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की योजना बनाने के लिए कहा गया है। इसके तहत 40 मिनट का संबोधन और 20
मिनट का संवाद सत्र होगा। हर मोर्चा देश भर में 500 समूहों तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर संपर्क कर सरकार की उपलब्धियों
और दूसरे विषयों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।