राजगढ़

शीघ्र चुनाव कराने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन

राजगढ़


सवांददाता-धर्मेन्द्र सिंह पंवार

 राजगढ़:-  जिले के सरपंच प्रत्याशी गण शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार सचिन भार्गव को ज्ञापन सौंपा व  प्रत्याशियों ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द तत्काल चुनाव कराये जाएं और और चुनाव में यदि देरी  हो तो शासकीय प्रशासक को  नियुक्त किए जाएं और प्रधानों को पुनः नियुक्त ना करें उनको नियुक्त करने से सरपंच प्रत्याशी और प्रधानों में आपस में विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जब प्रधान और प्रत्याशी चुनाव में आमने-सामने थे तो इससे खतरनाक विवाद बन सकता है भेदभाव हो सकता है और जिन सरपंच प्रत्याशियों का चुनाव में लाखों  रुपए पंचायत बिजली बिल टैक्स व चुनाव प्रचार प्रसार में वह नामांकन में जो रुपए खर्चा हुआ उसका भी हर्जाना और मान सम्मान को जो ठेस पहुंची उसका पर सरकार को गौर करना चाहिए  और पुनः प्रधानों को उस पद पर प्रभार ना दें जब नगर पालिका में प्रशासक नियुक्त हो सकता है इसी तर्ज पर प्रशासकों को ही वित्तीय प्रभार देना चाहिए  ज्ञापन देनेवालो में मुख्य रूप से करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता छत्रवर्धन सिंह चंद्रावत (ठिकाना कड़िया चंद्रावत),
वीरेंद्र सिंह गुर्जर कल्याण सिंह गुर्जर अशोक यादव गांधी बना भूपेन्द्र सिंह खींची जगदीश सिंह तवर लखन यादव विजय सिंह तंवर करण सिंह तंवर आदि मौजूद रहे !