चंदौली

सेंट् अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा के बच्चो ने जिले का मान बढ़ाया

चंदौली

 सीबीएसई परीक्षा 2020 के 12वीं का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें सेंट् अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली के 12वीं के बच्चों ने बहुत ही अच्छा अंक हासिल किया ,जिसमें साइंस और कॉमर्स दोनों मिलाकर काफी संख्या में विद्यार्थियों ने 90 प्लस लाकर विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जिसमें मोहम्मद अमन 95.4% लाकर विज्ञान वर्ग में शानदार उपलब्धि प्राप्त की । तूबा रहमान वाणिज्य वर्ग में 94% लाकर शानदार उपलब्धि हासिल की। इसी क्रम में हेमा विज्ञान वर्ग 91%, आयशा विज्ञान वर्ग 90%, जिया फरहीन वाणिज्य वर्ग 93.2%, महविश इकरा 91% मोहम्मद हरीश 90.8% आमिर सोहेल 91%,अब्दुल अहद शाहिद90.2% इत्यादि बच्चों ने बहुत ही अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की। उक्त परिणाम को देखकर विद्यालय के हाजी वसीम अहमद एवं प्रधानाचार्य श्री कृष्ण दत्त त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक  हाजी वसीम अहमद ने कहा कि विगत कई वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम बिंदुओं को हासिल किया है और करते हैं। हम हमेशा कोशिश करते हैं कि विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को ऊंची उड़ान देते रहें। हम अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित एवं संकल्पित है। विद्यार्थियों को हम हमेशा बताते रहते हैं कि अच्छी सोच ,अच्छी सोहबत और अच्छी आदत से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए हम अपने अध्यापक एवं समस्त सफल विद्यार्थियों शुभकमना देते हैं।

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह