भोपाल

सवा किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडाये आरोपी,छापीहेड़ा पुलिस की सतर्कता के गिरफ्तार।

भोपाल

छापीहेड़ा ।जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नवलसिंह सिसोदिया अति.पुलिस अधीक्षक राजगढ, एवं सुश्री मंजु चोहान एस.डी.ओ.पी. राजगढ के मार्गदर्शन में दिनांक 01.08.20 को थाना छापीहेड़ा में पदस्थ सउनि लोकनाथ कोल को मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई कि दो व्‍यक्ति मोटर साईकल से अफीम बेचने के लिये सेदरा रोड शमशान के पास छापीहेडा खडे है।सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु टीम गठित की जाकर मुखबिर की सूचना अनुसार आरोपीयो की तलाश में लगाया गया, टीम मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 02 व्‍यक्ति सेदरा रोड शमशान के पास छापीहेडा में एच.एफ. डिलक्‍स मोटर सायकल के साथ खडे दिखाई दिए, आरोपियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपियों ने भागने की पुरजोर कोशिश की परंतु छापीहेड़ा पुलिस टीम की सतर्क कार्यवाही के चलते आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर मेहरबानसिंह पिता अमरसिंह सौध्‍या उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुराडी थाना सुसनेर तथा दूसरे व्‍यक्ति ने अपना नाम बनेसिंह पिता पूरसिंह सौध्‍या उम्र 29 साल निवासी ग्राम नानौरा थाना सुसनेर का होना बताया तलाशी लेने पर मेहरबान के पास रखे झोले के अन्‍दर सफेद पोलेथिन में मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया जिसका वजन करने पर 1.045 किलो ग्राम होना पाया गया अन्‍य आरोपी बनेसिंह की तलाश लेने पर उसकी पैंट की सामने वाली दाहिनी जेब में एक सफेद पोलेथिन मिली जिसको खोलकर देखने पर मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया जिसका वजन करने पर 250 ग्राम होना पाया गया, आरोपियों के पास से प्राप्त अफीम का कुल वजन 1.295 किग्रा होना पाया, जिसे विधिवत समक्ष पंचायत किया गया साथ ही आरोपीयो के द्वारा उक्‍त कृत्‍य में प्रयोग की गई मोटर सायकल बिना नम्‍बर की एच.एफ.डिलक्‍स को कब्‍जा पुलिस लिया गया। उक्‍त दोनो आरोपीयो से कुल मसरूका किमती 1,90,000/- रूपये का जप्‍त किया गया । उक्‍त आरोपीयो का कृत्‍य धारा 08/18 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/2020 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्‍ट का पंजीबद्ध किया गया । उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में उनि राकेश दामले थाना छापीहेड़ा के नेतृत्व में गठित उनकी टीम में सउनि लोकनाथ कोल, आर. 723 श्‍याम सुन्‍दर पाटीदार, आर. 475 देवेन्‍द्र मण्‍डलोई, आर. 776 देवेन्‍द्र यादव, आर. 305 बनेसिंह , आर. 517 सतेन्‍द्र सोनकर, आर. 419 सुदामा, आर. 848 पवन सगर, म.आर. 896 माया राजपुत, आर. चालक 3702 भरत यादव सहित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।