निवाड़ी

पूर्ण मनोयोग के साथ कोशिश की जाएं तो निश्चित रूप से परिणाम अच्छा होगा : अक्षय कुमार

निवाड़ी


निवाड़ी- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के सभी संकुल के प्राचार्य एवं सभी हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक ली। जिसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की अच्छे रिजल्ट के लिए कार्ययोजना को तैयार कर छात्रों में शत-प्रतिशत परिणाम पूरे जिले में कार्ययोजना पर सभी प्राचार्यो की तैयारियों की समीक्षा की। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कलेक्टर सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर तभी अच्छा हो सकता है पूर्ण मनोयोग के साथ यह मानसिकता बन जाए कि हमें स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट हर हाल में लाना ही है और उसके प्रति पूरी निष्ठा से उस काम में लग जाए तो परिणाम हमें निश्चित रूप से एक अच्छा परिणाम प्राप्त हो सकता है। इसके लिए शिक्षकों को मानसिक रूप से पहले से तैयार रहना चाहिए बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उदित नारायण मिश्रा, बीआरसी राजेश पटेरिया, ए सी वर्मा शिक्षा संचालक, सभी हाई सेकेंडरी हाई स्कूल के प्राचार्य गण उपस्थित रहे।