बैतूल

महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु संग्रहण केंद्र पर कल से होंगी असाइनमेंट एवं उत्तर पुस्तिका जमा

बैतूल

आशीष राठौर शाहपुर : जिले के सर्वाधिक बड़े विकासखंड शाहपुर कॉलेज के परीक्षार्थियों को ओपन बुक परीक्षा प्रणाली की उत्तर पुस्तिका एवं असाइनमेंट दिनांक 15 सितम्बर  2020 एवं 16 सितम्बर 2020 को जमा करने में सुविधा हो इस हेतु शासकीय महाविद्यालय शाहपुर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाढर सहित 18 संग्रहण केंद्र चिन्हित किए गए हैं l महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.डी.  वाघमारे ने बताया कि परीक्षार्थी को इस माहमारी काल में स्वयं की सुरक्षा व सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उसके आवास स्थल के समीप के उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में अपनी उत्तर पुस्तिका अथवा असाइनमेंट निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जमा कर पावती प्राप्त कर उसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा l ज्ञात हो कि इस वर्ष उत्तर पुस्तिका एवं असाइनमेंट के संग्रहण हेतु शासन द्वारा कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए निकटतम संस्थानों में उत्तर पुस्तिका एवं असाइनमेंट के संग्रहण की व्यवस्था की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  यातायात के साधनों के अभाव में विधार्थी  अपनी सामग्री सुविधा पूर्वक केंद्र पर जमा कर सके l शाहपुर ब्लॉक के संग्रहण केंद्रों की सूची इस प्रकार है- शासकीय महाविद्यालय शाहपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धपाड़ा,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजादेही,  शासकीय हाईस्कूल भयावाडी,  शासकीय हाईस्कूल घिसीबाग्ला,  शासकीय हाईस्कूल झापड़ी, शासकीय हाईस्कूल कछार, शासकीय हाई स्कूल पावरझंडा, शासकीय हाईस्कूल फोफलिया, शासकीय हाईस्कूल रामपुर माल, शासकीय हाईस्कूल सलीमेट, शासकीय हाईस्कूल सीलपटी, शासकीय हाईस्कूल तारा,  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पाढर, पद्मावती महाविद्यालय पूंजी,चोपना।