राजगढ़

शहीद स्मारक पर हो रहा अतिक्रमण प्रशासन मोन क्यो बड़ा सवाल

राजगढ़

 

सवांददाता-धर्मेन्द्र सिंह पंवार

नरसिंहगढ़-
आजादी का अमृत महाउत्सव बड़े जोरो शोरो से मनाया जा रहा है जिसको लेकर शासन प्रशासन बड़े बड़े कार्यक्रम पूरे देश मे आयोजित कर रहे है परन्तु देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरसिंहगढ़ के कुंवर चेन सिंह जी जिनका इतिहास बहुत गहरा है ।
उन्ही के स्मारक पर आज बड़े बड़े अतिक्रमण हो चुके है दूर दराज से आने वाले सैलानी यह आकर मायूस हो रहे है प्रशासन को भी कई बार मीडिया के माध्यम से यह विषय सज्ञान में लाया गया परन्तु इस ओर अतिक्रमण कर्ताओ पर कोई ठोस कार्यवाही न होना कई सवाल खड़े कर रहा है आपको बता दे कि शहर के बीचों बीच छारबाग जो राज परिवार का मुक्ति धाम है वही देश के प्रथम शहीद देव तुल्य कुंवर चेन सिंह जी का भी स्मारक है वह अब धीरे धीरे अतिक्रमण हो रहा है उनके प्रमुख द्वार पर भी अवैध अतिक्रमण के साथ गाड़िया खड़ी रहती है जिससे दर्शनार्थियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है आमजन का कहना है कि प्रशासन को समय रहते ठोस कदम उठाकर यह अतिक्रमण को हटवाना चाहिए  पूरे देश मे नरसिंहगढ़ की पहचान को बचाया जा सके ।

क्या हो सकता है -राजस्व विभाग वह सीमांकन कर आस पास हुए अतिक्रमण को हटा सकता है वही जिनके वाहन वह खड़े हुए है उन पर पुलिस प्रशासन सख्ती से नियमानुसार कार्यवाह करे तो शहीद स्मारक को उसकी पुरानी पहचान मिल सकती है ।