राजगढ़

चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकल चलाते 02 गिरफ्तार ढाई लाख कीमती 07 मोटरसाइकिल की जप्त। VDP पोर्टल के माध्यम से जानकारी हासिल कर मिली सफलता।।

राजगढ़

 

             राजगढ जिले मे अपराधों की रोकथाम करने के लिये चलाई जा रही मुहीम के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार चैकिंग पांईंट लगाकर व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्याम से चैंकिग कर चोरी गये वाहनो की पतारसी की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिहं सिसौदिया के निर्देशन एवं एसडीओपी नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक एस.एस. नागर के नेतृत्व मे प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.09.20 को थाना नरसिहंगढ के दो प्रमुख वाहन चैकिंक पाईण्ट सागपुर जोड एंव कन्तोडा जोड पर चैकिंग पाईण्ट लगे हुए थे। दौराने वाहन चेंकिग सागपुर जोड पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर हरबडा कर मोटर सायकल छोडकर भागने लगा जिसे वाहन चेकिंग मे लगे स्टाफ द्वारा पकडा जिससे अपना नाम पता पूछा तो संदेही द्वारा अपना नाम दीपक पिता शिवसिंह पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम वरनावद थाना मोहन वडोदिया जिला शाजापुर का होना वताया जिससे मो.सा. स्प्लेण्डर प्रो के कागजात पुछने पर नही होना वताया उक्त व्यक्ति को मय  मो.सा. के थाना लेकर आये, संधि द्वारा पूछताछ में कोई खास खुलासे नहीं किए गए थे वही पुलिस द्वारा हिकमत अमली से  पूछताछ की तो उक्त मो.सा. मारूती नंदन मन्दिर नरसिहंगढ से करीब 8 दिन पहले चोरी करना वताया, पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त मो. सा. थाना नरसिहंगढ के अपराध क्र. 428/20 धारा 379 भादवि का मस रुका होना पाई गई, मो.सा. क्र. एमपी 04 क्यू ई 2625 कीमती 40000/- को विधिवत जप्त किया गया।
            इसी क्रम मे दिनांक 01.09.2020 को कन्तोडा जोड वाहन चैकिंग पाईन्ट पर भी  एक संदिग्ध वाहन को चेकिंग मे लगे स्टाफ द्वारा रोक कर वाहन चालक का नाम पता पुछा गया जिसने अपना नाम चन्दन पिता हरिसिंह भीलाला उम्र 20 साल निवासी लकडिया थाना मकसूदनगढ जिला गुना का होना वताया जिससे भागने का कारण पूछा तो मो.सा. होण्डा साईन क्र. MP 42MM8958 को चोरी का होना वताने से उक्त व्यक्ति को भी  मय मो.सा. के थाना लेकर आये । आरोपी चन्दन को अभिरक्षा मे लेकर आरोपी के विरूद्ध इस्त. क्र. 02/20 धारा 41(1-4) जा.फो., 379 भादवि का तैयार किया जाकर आरोपी से अन्य मो.सा. के सबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी चन्दन ने बताया की मेने 05 ओर अन्य मो.सा. को चोरी कर बैचने के लिये कन्तोडा के जंगल की झाडियो में छुपाकर रखा है आरोपी के द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो अन्दर जंगल में 5 ओर अन्य मो.सा. को बरामद किया सभी मो.सा. को पोर्टल के माध्मय से निम्न मो.सा. (1) होण्डा साईन क्र. MP42MM8958, (2) हीरो एचएफ डिलक्स क्र. MP70 MA7276, (3) हीरो एचएप डिलक्स MP39ML8044, (4) होण्डा साईन क्र. MP37MP4356,  (5) होण्डा साईन क्र. MP39MP2111 एंव (6) होण्डा सीडी 110 क्र. MP42 MN7321 की जानकारी प्राप्त हुई । दोनो आरोपियों से 7 मो.सा. कीमती करीव दो लाख पचास हजार रूपयें का मशरूका पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी दीपक पाल व चन्दन भीलाला को माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के समक्ष पेश किया गया। 06 मो.सा. की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सबंधितों को सूचित किया गया।  
             उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक एस.एस. नागर, सउनि पी.एल. उइके, सउनि जी.एस. मरावी, सउनि आर.पी. मिश्रा, प्रआर 696 मंगलेश, प्रआर. 602 राजेन्द्र सिंह, आर.643 केशव सिहं, आऱ 196 राजमल, आर 461 मनोज परिहार, आर. 07 गब्बर, आर. 288 धर्मेन्द्र, आर. 674 विवेक, आर. 1051 बलराम जमरा, सैनिक 323 फूलसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।