इंदौर

डोंगले पब्लिक स्कूल गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

इंदौर


सोहन काग
स्टेट न्यूज़ धार
9425042687

डोंगले पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खलघाट में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा।विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीचंद डोंगले ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बच्चो ने तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के संस्थापक ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है।  विद्यालयों में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। *सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।* इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।विद्यालय परिवार से प्राचार्य ममता जाट, डायरेक्टर विनोद डोंगले , सुधा,दिव्या,संध्या,दीपिका,सपना,पूजा,उर्वशी,रोशनी,अंजुम,सुमन,माधुरी,अंजू,अंशु,
वीरेंद्र दहाना,राजा किवाड़े,गणेश राठौड़ उपस्तिथ थे।