चंदौली

चंदौली-लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास सेंट्रल कॉलोनी मुगलसराय में सैकड़ों सदस्यों ने उठाई आवाज

चंदौली

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली  कई वर्षों से है विरान  शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास इन मांगों को लेकर के संस्था के सदस्य गण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक धरना उपवास रख देश के राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय,गृह मंत्री महोदय,रेल मंत्री महोदय,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लगाई गुहार शास्त्री जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोवर घोषित की जाए शास्त्री जन्मस्थली पर संग्रहालय स्थापित की जाए मुगलसराय जंक्शन जो PDDU नाम  राजनैतिक द्वेष में रखी गयी दशकों से मांग रही शास्त्री जी की जन्मस्थली मुगलसराय जंक्शन मे हैं शास्त्री जी के नाम पर रखी जाए रेलवे की लगभग 200 एकड़ जमीन नौबतपुर के समीप स्थित हैं वहा पर लाल बहादुर शास्त्री कृषि विश्वविधालय स्थापित की जाए शास्त्री जन्मस्थली की भूमि को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास ट्रस्ट को आवंटित की जाए जिससे विकास कार्य मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो उक्त मांगो को लेकर श्री कृष्णा गुप्ता ने  देश के सदन से सड़क तक शास्त्री वादी तरीके से संघर्ष जारी रखे हैं

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट