राजगढ़

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टरों पर लगाई जा रही रेडियम पट्टी

राजगढ़


रेडियम के रिफ्लेक्शन से बचेंगे हादसे।
 
ट्रेक्टर-ट्राली हो या ट्रक, हर वाहन के पीछे लगेगी 
रेडियम की लाल पट्टी।

परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ने दिए आदेश।


ब्यावरा,


सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब हर बड़े वाहन के पीछे रेडियम की रिफ्लेक्टिव पट्टी लगाई जाएगी।
लाल रंग की यह पट्टी ख़ास तौर पर ट्रेक्टर-ट्राली और ट्रकों के पीछे लगाया जाना जरूरी होगा।
परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।


मंत्रीजी को लगता है कि ट्रेक्टर-ट्रालियों के पीछे टेल लाइट नहीं होने से अक्सर पीछे से आने वाले वाहनों को कुछ दिखाई नहीं पड़ता, और वे पीछे से ट्रालियों से टकरा जाते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में ऐसे केसेज़ ज़्यादा देखने को मिलते हैं।
इसके मद्देनजर ज़िला परिवहन अधिकारी अभियान चला रहे हैं। राजगढ़ ज़िले की पचोर और ब्यावरा मंडियों में भी बाक़ायदा शिविर लगाकर निशुल्क लाल रंग की रेडियम रिफ्लेक्टिव पत्तियां लगाई गई है।


यह अभियान सतत जारी है, उम्मीद है इससे सड़क हादसों में कमी आएगी।
जिला परिवहन कार्यालय का दस्ता इस कार्य मे लगा हुआ है।

इसलिए ट्रेक्टर-ट्राली हो या ट्रक हर वाहन के पीछे अब लाल रेडियम पट्टी लगवाना अनिवार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 13 अगस्त को परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर और जबलपुर संभाग के क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियो सहित परिवहन चेक पोस्टों के प्रभारी अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली थी।
इसी बैठक में अधिकारियो से यह फीडबेक मिला कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाले ट्रेक्टर-ट्रालियों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टिव लाइट न होने की वजह से होती है, और यही स्तिथि ग्रामीण इलाक़ों में चलने वाले ट्रकों की है। 
इसी बैठक में परिवहन मंत्री ने तुरंत अभियान चलाकर ट्रेक्टर-ट्रालियों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टिव पट्टी लगाने के आदेश जारी कर दिए।


दूसरे दिन आयुक्त परिवहन मुकेश जैन ने प्रदेश भर के जिला परिवहन अधिकारियो को इस आशय का पत्र जारी कर दिया।
अब इस आदेश के पालन में ज़िला परिवहन अधिकारी अभियान चला रहे हैं।