राजगढ़

पंचायत नामा: ग्राम पंचायत पाडल्या माता में कितना हुआ विकास जनता तय करे

राजगढ़

 

राजगढ़ जिले की सारंगपुर जनपद की बड़ी पंचायतों में शुमार पाडल्या माता में कितना विकास हुआ? कहां काम हुए कहां नही हुए यह स्थानीय जनता तय करेगी। फिलहाल हम जो जानकारियां उपलब्ध हो सकी उसे हमारे विशेष कार्यक्रम पंचायतनामा की पहली किश्त के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। सरपंचीय कार्यकाल के दौरान जहां पाडल्या माता में 14 वां वित्त तक 81 लाख 1693 रुपए के भुगतान किए गए है जिनका ब्यौरा नीचे दिया गया है। वहीं इस वर्ष प्रधानी कार्यकाल में 48 लाख 95 हजार 749 रुपए के कार्य के एप्रूवल अभी तक मिले हैं जिनमे से 27 लाख 12 हजार 340 रुपए बिल लगाए जा चुके हैं। लगाए गए बिलों के माध्यम से अब तक एमआईएस डाटा एंट्री आपरेटर के माध्यम से 23 लाख 59 हजार 516 रुपए का भुगतान विगत दो माह में पंचायत को किया गया है। 
विगत दो माह में पाडल्या माता ग्राम पंचायत में प्रधान रहीसा बी, सचिव पीरूलाल ने 8 जून को 10056 रुपए स्टेशनरी और फोटो कॉपी के लिए, 8 जून को 72 रुपए की सामग्री,  8 जून को ही 3 लाख 97 हजार रुपए की 500 बोरी सीमेंट, 40 ट्रॉली रेत और 60 ट्रॉली मुरम लालुगिरी के मकान से इंदिरा कालोनी तक कि सड़क के लिए खरीदना बताया है। वहीं 8 जून को ही 1 लाख 40 हजार रुपए 40 ट्रॉली गिट्टी खरीदी गई। 8 जून 2021 को ही पंचायत ने बच्चों के लिए 44 हजार रुपए के मास्क और सेनेटाइजर खरीदना बताया है। कोविड 19 सेंटर के लिए 8 जून को ही 21 हजार 500 रुपए का प्रचार किया गया। 
पंचायत के प्रधान जी ने 14 जुलाई को 2 लाख 31 हजार रुपए की 30 ट्रॉली रेत 5 हजार के भाव में, 25 ट्रॉली गिट्टी 3000 के भाव मे, 12 ट्रॉली मुरम 500 के भाव मे हरिजन मोहल्ला से अमलावता रोड़ की नाली बनवाने के लिए खरीदना बताया है। वहीं 14 जुलाई को ही 2 लाख 41 हजार रुपए में  250 बोरी सीमेंट 340 के भाव मे ओर 58 के भाव मे 2700 किलो सरिया खरीदा है। 
14 जुलाई को ही सचिव और प्रधानजी ने 6ई हजार रुपए की 200 बोरी सीमेंट 345 के भाव मे आबादी से काचरिया रोड़ के लिए खरीदी। इस रोड़ के लिए 14 जुलाई को ही 2 लाख 25 हजार रुपए की 30 ट्रॉली रेत 5000 के भाव मे और 25 ट्रॉली गिट्टी 3000 के भाव मे खरीदी। 14 जुलाई को ही आबादी से काचरिया रोड़ के लिए 2 लाख 700 रुपए के 2900 किलो सरिया 58 के भाव में, 75 बोरी सीमेंट 340 के भाव में और 14 ट्रॉली मुरम 500 के भाव मे खरीदना बताया गया है। 14 जुलाई को ही 4000 रुपए की रेत अलग से खरीदी। इसके अलावा इस वर्ष हुए निर्माण में 2 लाख 53 हजार 800 रुपए पुलिया निर्माण में पिछले महीने 17 जुलाई को खर्च किए गए हैं जिसका हिसाब नही है। इस पैसे के अलावा इसी पुलिया के लिए 17 जुलाई को ही 42हजार 300 रुपए की 30 ट्रॉली मुरम 800 के भाव में, और 5 ट्रॉली गिट्टी 3500 के भाव में खरीदी गई। इसी दिन पुलिया के लिए 1 लाख 2000 रुपए की 300 बोरी सीमेंट 340 के भाव में खरीदने के साथ ही इसी दिन 30 हजार मिस्त्री को दिए,  वहीं प्रधानी कार्यकाल में ही 18 जून को 90 हजार रुपए की 250 बोरी सीमेंट सेनेटरी काम्प्लेक्स के लिए खरीदी गई। 18 जुलाई को 70 हजार 200 रुपए के पाइप पुलिया के लिए खरीदे गए। वहीं 20 मई को लॉक डाउन के दौरान 30 हजार रुपए का काम ठेल बनाने के लिए मिस्त्री को दिए। 20 मई को ही 30हजार 360 रुपए की सीमेंट खरीदी ठेल के लिए, 
वहीं प्रधान जी और सचिव ने 55 हजार रुपए में 20 जून को चबूतरा बनवाया। इस तरह इस वर्ष 27 लाख 12 हजार 340 रुपए के निर्माण पाडल्या माताजी में हुए है। 
उपरोक्त सभी मामलों में एक ही दिन में सीमेंट, गिट्टी , रेत यहां तक कि मुरम भी अलग अलग भाव मे खरीदी । जिस मुरम को 500 रुपए में खरीदना बताया उसी मुरम को उसी दिन 800 में भी खरीदा गया। अनियमितताओं के अंबार पाडल्या माताजी पंचायत के पंचायतनामा में फिलहाल इतना ही बहुत है। स्थानीय जनता की मांग पर पिछले 6 सालों के हिसाब के पुख्ता दस्तावेज एवं बिल अगले पंचायतनामा में प्रकाशित किए जाएंगे। 
पढ़ते रहे पंचायतनामा सिर्फ स्टेट न्यूज पर।