इंदौर

डोंगले कॉलेज सम्मेलन में श्री मती नीतू छाबड़ा बनी बेस्ट मोम 2020

इंदौर

सोहन काग
9425042687


शिशुकुंज इंटरनेशन स्कूल धामनोद में बेस्ट मोम 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
 महिलाओं की प्रतिभा को पहचान देते हुए मंच पर लाने के लिए की कोशिश में शिशुकुंज इंटरनेशन स्कूल धामनोद ने बेस्ट मोम 2020 की  प्रारम्भ की है ।
 जिसमें धामनोद व आसपास की 120 महिलाओं ने भाग लिया।महिलाओं ने ज्ञान,उनकी निर्णय क्षमता ,प्रयावरण के प्रति प्रेम ओर जागरूकता  ,आत्मविश्वास ओर रचनात्मकता परखी गयी।
जिसमे 1) इम्प्रेशन राउंड- प्रतिभागियों को परिचय दिया।
2) बिगड़ी बात बनाएं- सही निर्णय लेने की क्षमता 
3 ) नॉलेज टेस्ट - शिक्षा ,धर्म व् सामाजिक कार्य से जुड़े सवाल,
 4 )क्रिएविटी- व्यक्तिगत टैलेंट ,सोश्यल टैलेंट,फिटनेस
 5 )केरियर वह फॅमिली- व्यक्तिगत अचीवमेंट्स जे आधार और बेस्ट मोम 2020 श्रीमती नीतू मनीष छाबड़ा चुनी गयी।

 श्री मति नीतू मनीष छाबड़ा एक समाज सेविका है। जो इनरव्हील क्लब के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करती है। वह बचपन से ही समाज सेवा के कार्य से जुडी वह समाज सेवा के साथ परिवार के प्रति समर्पित रही।

 कार्यक्रम का में शिशुकुंज इंटरनेशन स्कूल धामनोद की प्राचार्य प्रियंका परलेया, विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मधुडोंगले,  डोंगले पब्लिक स्कूल की  प्राचार्य श्रीमती ममता जाट व संस्था के डायरेक्टर विनोद डोंगले एडवोकेट के द्वारा  बेस्ट मोम 2020 की ट्राफी देकर पुरस्कार किया गया।
इसअवसर पर ज्योति ,रानू,नाशिबा,शालिनी,अमृता,मीनल,प्रियंका,हंसा,ज्योति,रानू,सुनीता,पूजा,दिव्या,संध्या,दीपिका,सपना,पूजा,उर्वशी,रोशनी,अंजुम,सुमन,माधुरी,टीना,नेहा,अंजू,अंशु,आदि उपस्तिथ थे।