चंदौली

चंदौली-धरना प्रर्दशन कर मजदूरों ने सौपा ज्ञापन

चंदौली

शहाबगंज।अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को ब्लाक इकाई ने रैली निकाल धरना प्रर्दशन किया।इस दौरान दस सूत्रीय मांग पत्र एडीओ कापरेटिव सुनिल कुमार पाल को सौपा।इस दौरान वक्ताओं ने मांग किया कि सभी मनरेगा श्रमिकों को लाकडाउन के कारण दस हजार रुपये भत्ता की गारंटी, सभी शहरी श्रमिकों को काम,गरीब परिवारों को राशन,दाल,तेल,मशाला, साबुन आदि दिया जाय।सभी मजदूरों को पांच सौ रुपये के दर से 200दिन काम देने की मांग किया।स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा माईक्रो फाईनेंस कंपनियों से लिया गया कर्ज माफ किया जाय।किसानों के कर्ज वसूली माफ किया जाय।इसके अलावा पर्यावरण विरोधी अध्यादेश वापस लेने की मांग किया।इस दौरान रामनरायण,रामलाल, संजय,मराछू, राम किशुन,धर्मपाल, भोला, राम बचन,सुरेश सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट