भोपाल

पत्रकारों ओर संपादकों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी पर पत्रकार संगठन में रोष। प्रदेश भर में मामला दर्ज करने हेतु दिए जाएंगे ज्ञापन।

भोपाल

पत्रकारों ओर संपादकों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी पर पत्रकार संगठन में रोष।
प्रदेश भर में मामला दर्ज करने हेतु दिए जाएंगे ज्ञापन।


भोपाल,
पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यालय भोपाल में, पूर्व निर्धारित बैठक में,
भोपाल के कथित आरएसएस ओर भाजपा के भानु प्रताप सिंह द्वारा पत्रकारों, संपादकों के विरूद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से आहत होकर, प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देशानुसार बैठक में  निर्णय लिया गया कि
केपलाइन नामक कम्पनी चलाने वाले ठेकेदार भानुप्रतापसिंह उर्फ दादाभाई ने अपनी फेसबुक वॉल पर प्रदेश एवं देश के वरिष्ठ पत्रकारों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करते हुए लिखा की,
*इन पत्रकारों को जब तक पेलिए जब तक जूता ठंडा न हो जाए।*
खुद को भारत सरकार का एक्स एडवाइजरी कमेटी मेम्बर बताने वाले कथित  व्यक्ति अपने आप को आरएसएस ओर भाजपा का कार्यकर्ता बताता है ओर इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी से प्रदेश भर में पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पूर्व निर्धारित इस विषय को लेकर शुक्रवार को एमपीडब्ल्यूजेयू  प्रांतीय कार्य समिति सदस्यों की बैठक प्रांतीय कार्यालय तुलसी नगर सेकंड स्टॉप भोपाल पर आयोजित की गई।
जिसमें कथित भानुप्रताप सिंह के खिलाफ सम्पूर्ण मप्र में, तहसील स्तर तक पत्रकार साथी, ज्ञापन देकर मामला दर्ज कराएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपरोक्त व्यक्ति की अभद्र भाषा मे की गई टिप्पणी असहनीय है, जिससे सभी पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है।
अतः सम्पूर्ण मप्र में एमपीडब्ल्यूजेयू के सदस्य अपने जिलाध्यक्ष के साथ जिलों एवं तहसील अध्यक्ष के साथ तहसीलों में एफआईआर कराएंगे। ताकि पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की हिमाकत दूसरा करने से पहले सो बार सोचे। 
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधवल्लभ शारदा, प्रांतीय महासचिव अरुण सक्सेना, न्यूज भारत के चेनल हेड प्रभुदत्त दुबे , प्रांतीय संगठन सचिव माखन विजयवर्गीय, प्रांतीय सचिव श्याम निगम, राजगढ़ जिला अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार विनय द्विवेदी, प्रेमनारायण प्रेमी प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रवीण गुगनानी बैतूल, श्योपुर जिलाध्यक्ष उमेश सक्सेना, रायसेन जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, नसरुल्लागंज सीहोर, गुना जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना, पक्ष खामरा, बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद थे।

देखें फेसबुक पर टिप्पणी

 

*नोट - प्रांताध्यक्ष आदरणीय राधावल्लभ शारदा जी के निर्देशानुसार सभी पत्रकार साथी अपने अपने जिले, तहसील स्तर पर ज्ञापन ओर एफ आईं आर कराकर उसकी कॉपी प्रांतीय कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।*