इंदौर

तालों की नगरी भोपाल में' बाल साहित्य मंच पे हुयी परिचर्चा

इंदौर

सोहन काग अजन्दा
9425042687
इंदौर बाल साहित्य- दशा, दिशा एवं संभावना' विषय पर तालों की नगरी भोपाल के मध्य हिंदी भवन के नरेश मेहता कक्ष में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें मुख्य आतिथ्य वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री लक्ष्मीनारायण पयोधि जी, विशिष्ट आतिथ्य उर्दू अकादमी के सचिव डॉ हिसामुद्दीन फारुखी जी, डॉ परशुराम शुक्ला जी का आतिथ्य प्राप्त हुआ।
गोकुल सोनी जी, डॉ हसरत जहाँ जी, डॉ आबिद अम्बरजी, फरहा खान जी, डॉ अर्पण जैन 'अविचल' का विषय प्रवर्तन रहा।
संयोजन अहद प्रकाश जी का रहा। कार्यक्रम संचालन अनुपमा अनुश्री जी ने किया। फलां खान जी ने रचनाप्रक्रिया पर 'अनय हमारा' के लेखक डॉ अर्जुनदास खत्री जी से चर्चा की। आपकी किताब का आज विमोचन भी हुआ। 
आयोजन में ताजुद्दीन ताज साहब, कैलाशचंद्र पंत जी,  सर्वर जैदी जी, कल्पना भट्ट दीदी, प्रभात पटेल जी, नाज़िया खान जी आदि उपस्थित रहें।
अद्भुत संयोजन सहित उत्कृष्ट विषय प्रवर्तन आरम्भ से बना रहा। इसी बीच मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा मंचस्थ हिंदी उर्दू के वरिष्ठ सृजनकर्ताओं का भाषा सारथी सम्मान प्रदान किया।