बैतूल

शाहपुर में खण्ड स्तरीय जनसुनवाई प्रचार प्रसार नही होने से रही फ्लाप

बैतूल

आशीष राठौर शाहपुर

मात्र 11 आवेदन ही प्राप्त हुए

शासन के मंशानुरूप आम लोगो को मौके पर शासन की योजनाओं का लाभ तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हो सके इस हेतु विकास खण्ड में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया जा रहा है ब्लाक मुख्यालय शाहपुर पर मंगलवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई  शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन मे जिला और ब्लाक स्तर के कार्यालयो के प्रमुख और प्रभारी उपस्थित रहे। जिस में प्रचार प्रसार नही होने से शिविर मे लोगो का उत्साह कम देखने को मिला 11 बजे शुरू हुए शिविर मे जनसुमदाय की उपस्थिति नाममात्र के लिए ही थी 40 ग्राम पंचायतो मे से 2-3 ग्राम पंचायत के ही लोग शामिल हो सके। पुरे ब्लाक से मात्र 11 आवेदन ही प्राप्त हुए जिस में 5 आवेदन का निराकरण शिविर में ही कर दिया गया शेष 6 आवेदन लंबित है ! कार्यक्रम शुरू होते ही अंतिम पड़ाव मे पहुंच गया था

विभागीय अधिकारी शिविर मे उपस्थिति रहे परन्तु पूरे समय खाली बैठे नजर आये। 40 ग्राम पंचायतो मे सरपंच एवं सचिवों के द्वारा भी कोई उत्साह नही दिखाया गया और ग्राम पंचायतो मे इसके लिए जानकारी उपलब्ध नही कराई गई और न ही समस्या एवं जरूरतमंद लोगो को शिविर मे लाया गया।  वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाहपुर केशव प्रसाद दिवेदी का कहना है की मेरे दुवारा प्रतिदिन जनसुनवाई होती है इस लिए ग्रामीण की समस्या ही नही है, जबकि मेरे दुवारा सरपंच सचिवो को मुनादी करने के आदेश भी दिए गए थे !