बैतूल

राज्य शिक्षक संघ शाहपुर ने क्रमोन्नति के संबंध में जारी किए गए आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

बैतूल

आशीष राठौर , शाहपुर : आज शाहपुर में राज्य शिक्षक संघ ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शासन के नाम से सौपा ज्ञापन। आशा कावरे महिला ब्लाक अध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ ब्लाक शाहपुर द्वारा बताया गया कि हमे दिनांक 1 जुलाई 2018 से  शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति प्रदान की गई जिसके अंतर्गत पूर्व के आदेश में लिखा गया था कि हमारी सेवा की गणना पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के मामले में नियुक्ति दिनांक से की जावेगी किंतु शासन द्वारा सभी अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को 1 जुलाई  2018 से नियुक्ति मानकर अगली क्रमोन्नति 2030 में देने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत सभी अध्यापक संवर्ग चाहे वह 1998 कैडर का हो या फिर 2013 की नियुक्ति वाला हो सभी को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है अतः हम सभी अध्यापक इस नए आदेश का पुरजोर विरोध करते हुए आदेश निरस्त करने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के समय विवेक तिवारी,संजय मालवीय, ज्ञानेंद्र शुक्ला,अम्बुज पांडे,लोकेश जोठे,सुरेश सिनोटिया,राजेश साहू,गुनवंत वर्मा, सुनील जोठे, मुकेश मीणा राजेश डेहरिया सन्तोष राठौर, ज्ञानदेव झरबड़े, नानकराम वर्मा ,गणेश बारस्कर गणेश कापसे, राजेश साहू ,चंद्रकांत मिश्रा ,अमर लाल यादव, राजू अमित सिंह, अभिलाषा परसाई ,लता चौधरी, बबीता गुप्ता, निरुपमा बागदरे, माया सिरोरिया, भारती प्रधान , सरिता दिक्षित ,प्राची गुप्ता, विवेक मासौदकर, प्रवीण तुरिया, अनीता चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।