उज्जैन

आखिर कब तक चलेगा उज्जैन में प्राइवेट हॉस्पिटलों की लूट का धंधा: देखें वीडियो

उज्जैन

 

गुरु नानक हॉस्पिटल के काले कारनामों के बाद जेके हॉस्पिटल पर लगा गर्भवति महिला के जबरन ऑपरेशन करने का गंभीर आरोप 

आखिर कब खत्म होगा उज्जैन में प्राइवेट हॉस्पिटलों की लूट का खेल 

आखिर क्यों मेहरबान है शासन-प्रशासन इन प्राइवेट हॉस्पिटल पर

 कठोर कार्यवाही नहीं होने की वजह से इस प्रकार के मामले उज्जैन में बढ़ते जा रहे हैं

इस बार एक गंभीर मामला सामने आया है जोकि
 जेके(JK)हॉस्पिटल उज्जैन  का है 
जहा  संजना आंजना पति सुनील आंजना जिनको 8 माह का गर्भ है जो कि इलाज के लिए सपना बुनदीवाल मैडम के यहां गए थे किंतु मैडम के बाहर होने की वजह से उन्होंने जेके हॉस्पिटल जाने की सलाह दी जब हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने सजना के सोनोग्राफी करवाने   के लिए भेजा सोनोग्राफी   उन्होंने बताया की बच्चे की धड़कन कम चल रही है जिसके चलते संजना का तत्काल ऑपरेशन करके डिलीवरी करनी पड़ेगी बच्चे की धड़कन कम चल रही है बच्चे की जान को खतरा है इस प्रकार उन्हें इतना भयभीत कर दिया और ऑपरेशन की तैयारी कर ली किंतु परिजन की सूझबूझ के चलते उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई और परिजन द्वारा बोला गया कि हम पुनः कलर डॉपलर सोनोग्राफी करवाना चाहते हैं उसके बाद जैसी स्थिति बनेंगे उस हिसाब से हम निर्णय लेंगे
और जब परिजन द्वारा कलर डॉपलर सोनोग्राफी करवाई गई तो उसमें बच्चे की धड़कन सामान्य आई और किसी प्रकार का कोई खतरा बच्चे की जान को नहीं है और अभी डिलीवरी का समय भी पूरा नहीं हुआ है यह जानकर परिजन आक्रोशित हुए और पुनः जेके हॉस्पिटल में पहुंचे सूचना मिलते ही मीडिया की टीम भी जेके हॉस्पिटल पहुंच गई
 जहां पर परिजन ने ड्यूटी डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर कात्यानी मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई

इस मामले में  अगर परिजन अपनी सूज बुझ नहीं दिखाते तो शायद जेके हॉस्पिटल अपनी करतूत को अंजाम दे देते 

अब देखना होगा कि प्रशासन इस हॉस्पिटल के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या फिर गुरु नानक हॉस्पिटल की तरह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाएगी या तो आने वाला वक्त ही बताएगा

 

वाइट-परिजन

बाइट-कात्यायनी मिश्रा,डायरेक्टर जेके हॉस्पिटल डायरेक्टर उज्जैन

उज्जैन ब्यूरो चीफ मोहित राजे