भोपाल

आंगनबाड़ी केंद्र पर किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया।

भोपाल

सारंगपुर। सोमवार को हराना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 16 से 22 वर्ष की आयु वाली 56 किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के बाद किशोरी बालिकाओं को आपर्न फेलीक एसीड की टेबलेट भी दी गई। ए एन एम ज्योति पुष्पद ने किशोरी बालिकाओं को जानकारी देते हुए कहा कि किशोरी बालिकाओं को खान-पान व किशोरावस्था के दौरान शारीरिक मानसिक बदलाव आते हैं शारीरिक परिवर्तन के अनुसार पोषण आहार की विशेष आवश्यकता होती है। खट्टे फल,हरी सब्जियां मौसमी फलों का भरपूर उपयोग करना चाहिए।साथ ही माहवारी स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए।इस दौरान किशोरी बालिका पूजा नागर,निशा नागर, कल्पना नागर,काजल,व एएन एम ज्योति पुष्पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा सोनी, दुर्गा नागर, सुषमा नागर,ममता वर्मा सहायिका संगीता नागर,लीला इंदोरे मोजूद रही।