चंदौली

वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

चंदौली

दुलहीपुर। दुलहीपुर के करवत स्तिथ जूनियर हाई स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरम्भ किया गया जिसकी शुरुआत कशी छेत्र भाजपा के अनिल सिंह ने विद्यालय के मैदान में बहुत सरे वृक्षों को लगाकर दीया अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश,जिसमे अनिल सिंह ने कहा स्कूली बच्चों को वृक्षों के मानव जीवन में संबंधों को दर्शाते हुए बताया कि वृक्षों से हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्राप्त होती है वही इन्हीं वृक्षों से विभिन्न प्रकार की औषधियां फल इत्यादि हमें प्राप्त होते हैं प्रकृति में वृक्षों की कमी से ही आज का वातावरण मानसून बिल्कुल गड़बड़ा गया है जिसमें वृक्षों को लगाना अति आवश्यक है,मंडल अध्यक्ष अनुराग मौर्या ने कहा की आज का लगाया गया वृक्ष भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी है सड़कों के किनारे एवं रिक्त पड़ी भूमि में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए वृक्ष वायुमंडल को स्वच्छ करने के साथ साथ मिट्टी की कटान को भी रोकते हैं जो कि कृषकों के हितकर है इस दौरान मुख्य रूप संतोष जायसवाल ,दशरथ मौर्या उरूज हैदर ,अशोक पटेल इत्यादि लोग शामिल थे।

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह