राजगढ़

तनवीर वारसी के मालिकाना हक की भूमि कुर्क करने के सम्बंध में तहसीलदार ने लिखा पत्र

राजगढ़


 

राजगढ़ । गत दिवस बैंक आफ इंडिया द्वारा आरआरसी के तहत वसूली के लिखे गए पत्र के जवाब में राजगढ़ तहसीलदार ने बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर ऋण ग्राही तनवीर वारसी की अन्य भूमि कुर्क करने संबंधी पत्र जारी किया है।
मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों ऋण ग्राही तनवीर वारसी से आरआरसी के अंतर्गत वसूली सम्बन्धी पत्र लिखकर बैंक आफ इंडिया ने तहसीलदार राजगढ़ से मदद मांगी थी। इस सम्बंध में तहसीलदार राजगढ़ ने मामले की जांच कर बैंक प्रबंधक को पुनः पत्र लिखा है जिसमे उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा आर आर सी पेश की गई थी जिसमें ग्राम चांदपुरा की भूमि के एवज में
1602525/- वसूली की जाना थी । लेकिन बंधक भूमि की जांच में पाया गया कि इसमें शासकीय पट्टे पर प्राप्त भूमि भी बंधक की गई है।
जिसमे खसरा 33/7 रकबा 1.015 हे., खसरा 118 रकबा 0.468 हे.,  खसरा 120 रकबा 0 519 है. कुल रकबा 2002 हे. भूमि शासकीय पट्टे की है। जो  कि नीलाम नही की जा सकती है । उसके अलावा कुल भूमि खसरा 100, 101, 102,  103, 105, 106 107, 108, 109. 111, 119, 125, 126, 132 133, 134 कुल रकबा 5. 487 की कीमत  2017-18 में 5.487X120000 = 658040 रुपए होती है । तथा वर्ष 2020-21 में 5.487X90000 = 5267052 रुपए भूमि का मूल्य होता है। उक्त भूमि का मूल्य वर्ष
2020-21 में घट गया है, उप पंजीयक राजस्व गाईडलाईन अनुसार असिंचित भूमि का तय बजार मुल्य वर्ष 2017-18 से 120000 (एक लाख बीस हजार रुपए) प्रति हेक्टेयर तथा 2020-21 में 96000 रुपए प्रति हैक्टयर है। तनवीर वारसी पिता पिता एजाज खान द्वारा रजिस्टर्ड विक्रय पत्र में उक्त भूमि असिंचित बतलाई गई है। आपके द्वारा बाजार मुल्य से अधिक लोन वर्ष 2017-18 में तनवीर वारसी पिता एजाज खान को दिया गया। आपके द्वारा प्रेषित बंध पत्र में स्पष्ट है कि आपके द्वारा इस भूमि पर 62,58,000/- (बासठ लाख अट्ठावन हजार रुपए का लोन दिया गया। ऐसी स्थिति यह रकबा किस प्रकार वसूल किया जावेगा एवं किस प्रकार लोन दिया गया। यह जांच का विषय है।
जांच में यह भी पाया गया कि उक्त भूमि पर तनवीर वारसी पिता पिता एजाज खान को लोन दिया गया है उनका कब्जा भी नहीं है, किसी अन्य का कब्जा है।
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि आपके द्वारा प्रेषित आर आर सी की वसूली इस भूमि को नीलाम करके नही हो सकती है। अतः बकायादार तनवीर वारसी पिता पिता एजाज खान निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ की अन्य कोई सपत्ति हो तो उसका विवरण भेजें जिस कर्क किया जाकर नीलाम किया जाकर बकाया कि वसूली हो सके।
तहसीलदार ने बैंक को लिखा है कि  यह प्रकरण भी प्रथम दृष्टया धोकाधड़ी का बनता है जो कि आपके द्वारा कार्यवाही योग्य है। अतः चाही गई जानकारी तुरन्त भेजी जाए।