चंदौली

चंदौली-बस अब और इंतजार नहीं, व्यापार मंडल, व संस्था खुद करेगी जीटी रोड की साफ-सफाई- जय गुप्ता

चंदौली

दुल्हीपुर  कई महीनों से जीटी रोड पर धूल जम जाने के कारण 24 घंटे धूल गुबार उड़ता रहता है जिससे जीटी रोड स्थित सभी दुकानदार परेशान हैं, उनकी दुकानदारी पर बुरा असर पड़ने लगा है, कई बार व्यापार मंडल व समाजसेवी संस्थाओं ने भी जनप्रतिनिधि सहित सरकारी अमला से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण आजिज़ लोगों ने आगामी 2 अक्टूबर रविवार को लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक साफ सफाई करने का फैसला लिया।
हद तो तब हो गई है जब इसी जीटी रोड से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद कैबिनेट मंत्री, आला अधिकारी, कमिश्नर ,डीएम और जिले के प्रभारी मंत्री भी आवागमन का कार्य करते हैं मगर  उड़ते हुए धूल गुबार के प्रति बेखबर रहते हैं दूल्हीपुर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष  जय कुमार गुप्ता ने कई बार लोगों से शिकायत की लेकिन सभी ने उपेक्षित कर दिया इससे आजिज आकर 2अक्तूबर रविवार को दूल्हीपुर व्यापार मंडल व श्री राम नवमी सेवा समिति के जय कुमार गुप्ता और समाज सेवा समिति के  विष्णु पटेल के संयुक्त नेतृत्व  में दुल्हीपुर पुलिस चौकी से महाबलपुर पेट्रोल टंकी तक लगभग 1 किलोमीटर की साफ सफाई करने का फैसला लिया। जय कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि पद पा जाने के बाद जनता को भूल जाते हैं और पद के मद में चूर होकर जनता की जरूरत को अनसुना कर देते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी इमानदारी से कार्य करने और सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अपने घोषणा पत्र में जनता को भरोसा दिलाया था लेकिन पिछले कई महीनों से चंदासी कोयला मंडी से लेकर पड़ाव तक कई जगह ,जगह 3 फीट के गड्ढे जल से भरे हुए थे, आए दिन दुर्घटना हो रही थी जिसे देखते हुए मुगलसराय की  श्री सेवा सामाजिक संस्था ने आगे आकर पटवाने कर जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का कार्य किया मगर फिरभी उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है कहा कि इस बाबत कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण हम सभी लोगों ने आपस में फैंसला लिया है कि अब इंतजार और नहीं स्वंय साफ सफाई किया जाएगा और इसका जवाब जब जनप्रतिनिधि लोग जनता के बीच में आएंगे तो दिया जाएगा।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट